Saturday, October 13, 2018

Golden Globe Awards 2018 - गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2018 - UPSC/BPSC/SSC/RAILWAY etc. - Study Arena

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2018


गोल्डन ग्लोब अवार्ड क्या हैं?

गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड की शुरूआत वर्ष 1944 में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के 93 सदस्यों द्वारा मिलकर की गई थी। इसकी स्‍थापना का उद्देश्‍य फिल्‍म एवं टेलीविज़न के क्षेत्र में श्रेष्‍ठता को सम्‍मानित करना था। इस वार्षिक समारोह से प्राप्‍त आय को अक्‍सर मनोरंजन से जुड़ी परोपकारी संस्‍थाओं में दान कर दिया जाता है, और इसका प्रयोग फिल्‍म और टेलीविज़न क्षेत्र में भविष्‍य के पेशेवरों को छात्रवृत्ति‍ देने व अन्‍य कार्यक्रमों में भी किया जाता है।
वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सम्‍मानित करने के लिए 75 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड का आयोजन बेवर्ली हिल्टनबेवर्लीपहाड़ियांकैलिफोर्निया में किया गया। कार्यक्रम की मेजबानी सेथ मेयर्स ने की और इसका प्रसारण एन.बी.सी. द्वारा किया गया।

गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2018 के विजेताओं की सूची

‘फिल्म्स की विभिन्‍न श्रेणियों में गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड 2018 जीतने वाले विजेताओं की पूरी सूची नीचे दी गई है :-
क्रमांकश्रेणी का नामविजेता
1.सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म: ड्रामाथ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी
2.सर्वश्रेष्ठ फिल्‍म: संगीत या कॉमेडीलेडी बर्ड
3.फिल्‍म में अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: ड्रामागैरी ओल्‍डमैन
(डार्केस्‍ट आवर)
4.फिल्‍म में अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: ड्रामाफ्रांसेस मैकडॉरमैंड
(थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)
5.फिल्‍म में अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: संगीत या कॉमेडीजेम्‍स फ्रैंको
(डिज़ास्‍टर आर्टिस्‍ट)
6.फिल्‍म में अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: संगीत या कॉमेडीसाओर्स रोनन
(लेडी बर्ड)
7.फिल्‍म में अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शन: नाटक, संगीत या कॉमेडीसैम रॉकवेल
(थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)
8.फिल्‍म में अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शन: नाटक, संगीत या कॉमेडीएलिसन जैनी
(I, टोन्‍या)
9.सर्वश्रेष्ठ निर्देशकगिलर्मो डेल टोरो
(शेप ऑफ वॉटर)
10.सर्वश्रेष्ठ पटकथामार्टिन मैकडोनाघ
(थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)
11.सर्वश्रेष्ठ ओरिज़नल स्कोरएलेक्‍जेंडर डेप्‍लेट
(शेप ऑफ वॉटर)
12.सर्वश्रेष्ठ ओरिज़नल गीत‘दिस इज़ मी’ (बेंज़ पासेक व जस्टिन पॉल)
(ग्रेटेस्‍ट शोमैन)
13.सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्मकोको
14.सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्मइन द फ़ेड (जर्मनी / फ्रांस)
15.सेसिल बी. डिमिले लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डओपरा विनफ्रे
‘टेलीविज़न’ की विभिन्‍न श्रेणियों में गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड 2018 जीतने वाले विजेताओं की पूरी सूची निम्‍न दी गई है :-
क्रमांकश्रेणी का नामविजेता
1.सर्वश्रेष्ठ सीरीज़: ड्रामाद हैंडमेड्स टेल
2.सर्वश्रेष्ठ सीरीज़: संगीत या कॉमेडीद मार्वेलस मिसेज़ मेसेल
3.टेलीविजन सीरीज़ में अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: नाटकस्‍टर्लिंग के. ब्राउन
(दिस इज़ अस)
4.टेलीविज़न सीरीज़ में अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: ड्रामाएलिज़ाबेथ मॉस
(द हैंडमेड्स टेल)
5.टेलीविज़न सीरीज़ में अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनः संगीत या कॉमेडीअज़ीज अंसारी
(मास्‍टर ऑफ नन)
6.टेलीविज़न सीरीज़ में अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन: संगीत या कॉमेडीरशेल ब्रोस्‍नहान
(द मार्वेलस मिसेज़ मेसेल)
7.मिनीसीरीज़ या टेलीविज़न फिल्म में अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
ईवान मैकग्रिगोर(फारगो)
8.मिनीसीरीज़ या टेलीविज़न फिल्म में अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शननिकोल किडमैन
(बिग लिटिल लाइज़)
9.एक सीरीज़मिनीसीरीज़ या टेलीविज़न फिल्म में अभिनेता द्वारा सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शनएलेक्‍जेंडर स्‍कार्सगार्ड
(बिग लिटिल लाइज़)
10.एक सीरीज़मिनीसीरीज़ या टेलीविज़न फिल्म में अभिनेत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शनलॉरा डेर्न
(बिग लिटिल लाइज़)
11.सर्वश्रेष्ठ मिनीसीरीज़ या टेलीविजन फिल्मबिग लिटिल लाइज़

आपकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं

Please subscribe to our 
YouTube channel 

Study Arena 


Thank you

No comments:

Post a Comment